SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग, आईसीयू में 7 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में देर रात बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में 7 गंभीर मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मरीजों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।
आईसीयू में भर्ती मरीज पहले से ही गंभीर थे, कई कोमा में थे। ऐसे में उन्हें तुरंत शिफ्ट करना मुश्किल हो गया। धुएं और टॉक्सिक गैस के असर से कई मरीजों की हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन सात मरीजों की जान नहीं बचाई जा सकी।
दमकल विभाग ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। घटना की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने समिति गठित की है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।