आत्मसमर्पित इनामी महिला नक्सली की सूचना पर जंगल से हथियारों का डम्प बरामद

धमतरी। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आत्मसमर्पित 5 लाख की इनामी महिला नक्सली की सूचना पर डीआरजी धमतरी ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियारों का डम्प बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, जनवरी 2026 में आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी ने माओवाद की हिंसक विचारधारा छोड़कर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में वापसी की थी। आत्मसमर्पण के बाद दी गई उसकी महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर डीआरजी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र से जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों का डम्प बरामद किया गया। माओवादियों ने हथियारों को पत्तियों और प्राकृतिक सामग्री से ढककर छिपाया था, ताकि सुरक्षा बलों की नजर से बचा रह सके।

बरामद हथियारों में एक एसएलआर 7.62 एमएम ऑटोमेटिक राइफल सिलिंग सहित, एसएलआर की दो खाली मैग्जीन, एक 12 बोर बंदूक सिलिंग सहित और एक भरमार बंदूक सिलिंग सहित शामिल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह बरामदगी नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी और यह भी साफ होता है कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असर दिखा रही है।

