नाबालिग रेप केस के आरोप में कथावाचक श्रवण दास जेल भेजे गए, मौनी बाबा फरार


दरभंगा। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कथावाचक श्रवण दास उर्फ श्रवण ठाकुर को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उन्हें 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूरे मिथिलांचल क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। पीड़िता नाबालिग होने के कारण मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। इसी बीच आरोपी के सहयोगी मौनी बाबा की भूमिका भी जांच के दायरे में आई है। मौनी बाबा पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी को बचाने का प्रयास किया और मामले से जुड़े साक्ष्य छुपाने में मदद की। फिलहाल मौनी बाबा फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

