किराया वसूली को लेकर सख्त हुआ निगम, 12 दुकानें सील

दुर्ग। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा स्थित स्टेट बैंक के पीछे आबंटित दुकानों पर नगर निगम दुर्ग ने सख्त कार्रवाई की है। नियमित किराया जमा नहीं किए जाने के कारण निगम के बाजार विभाग ने 12 दुकानों को सील कर दिया।

यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर प्रभारी बाजार अधिकारी अभ्युदय मिश्रा के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा सहित बाजार विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। नगर निगम के अनुसार, गंजपारा स्टेट बैंक के पीछे स्थित इन दुकानों को लीज पर आवंटित किया गया था, जिन पर प्रतिमाह निर्धारित किराया जमा करने का प्रावधान था। बाद में किराए में वृद्धि की सूचना देते हुए दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन तय अवधि में अधिकांश दुकानदारों ने बकाया राशि जमा नहीं की।

नोटिस अवधि पूरी होने के बाद दुकानों का आवंटन निरस्त करते हुए 12 दुकानों को सील किया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग मात्रा में किराया बकाया है और समय पर भुगतान नहीं होने के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई। नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य बकाया किराए की वसूली के साथ-साथ अन्य दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने के लिए सतर्क करना है।

