दुर्ग से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन रवाना, विधायक ललित चंद्राकर ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग। “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत अयोध्या धाम के लिए संचालित विशेष श्रद्धालु ट्रेन को आज दुर्ग रेलवे स्टेशन से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दुर्ग महापौर अल्का बाघमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई यह विशेष ट्रेन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या धाम ले जाएगी। श्रद्धालुओं के चेहरों पर उत्साह और भक्ति भाव साफ दिखाई दे रहा था। पूरे स्टेशन परिसर में धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल बना रहा। इस मौके पर दुर्ग की महापौर अल्का बाघमार, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पिंटू, महेन्द्र चोपड़ा, रितेश जैन, आशीष नीमजे सहित रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर उपलब्ध कराना है। यह पहल धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

