सुशासन और नवाचार में नारायणपुर को मिली बड़ी उपलब्धि, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025-26 से हुआ सम्मानित

नारायणपुर। सुशासन और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए नारायणपुर जिले को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025-26 से सम्मानित किया गया है। राजधानी नवा रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिले को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस केवल कागजों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसका प्रभाव आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव के रूप में दिखाई देना चाहिए।

सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 5 विभागों और 5 जिलों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें नारायणपुर जिला भी शामिल रहा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तकनीक आधारित नवाचारों से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और प्रभावशीलता आती है तथा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है। नारायणपुर जैसे संवेदनशील जिले में नवाचार के सफल प्रयोग राज्य के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।

नारायणपुर जिले को यह सम्मान उसके नवाचार “इंटिफाई इंटेलिजेंस टूल” के लिए मिला है, जो डेटा एकीकरण और प्रशासनिक समन्वय को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है। जिले की ओर से यह पुरस्कार कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया और मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो ने प्राप्त किया। इस उपलब्धि से जिले में सुशासन और नवाचार के प्रयासों को राज्य स्तर पर पहचान मिली है।

