बर्ख़ास्त आरक्षक पर युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बर्ख़ास्त आरक्षक पर युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

अंबिकापुर। सरगुजा में बर्ख़ास्त आरक्षक के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी का नाम सीनू फिरदौसी है, जिसे पहले ही अनैतिक गतिविधियों के कारण पुलिस विभाग से बर्ख़ास्त किया जा चुका है। 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी जिम में उसके साथ अश्लील इशारे और छेड़छाड़ करता था। युवती ने आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी। गांधीनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर सीनू फिरदौसी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।