तीन मंजिला चॉल ढहने से मची तबाही, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, 12 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तीन मंजिला चॉल ढहने से मची तबाही, सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, 12 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई। शुक्रवार सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भारत नगर स्थित तीन मंजिला चॉल अचानक ढह गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा सुबह करीब 5:56 बजे हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, तेज धमाके के बाद पूरी चॉल ढह गई।

मलबे में कम से कम 10 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई, जबकि अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 7 की हालत स्थिर बताई जा रही है। सभी घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी सुबह 7:50 बजे मिली। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते चॉल नंबर 37 का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो गया।

दमकल विभाग की 8 गाड़ियां, मुंबई पुलिस, बीएमसी और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बचावकर्मी दिन-रात की परवाह किए बिना मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। हादसे के बाद आसपास के घरों को लेकर भी लोग डरे हुए हैं। बीएमसी की स्थानीय वार्ड टीम भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि आस-पास की इमारतें सुरक्षित हैं या नहीं। फिलहाल हादसे की असली वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन सिलेंडर फटने की संभावना पर जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर मुंबई की जर्जर और खतरनाक इमारतों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।