दुर्ग: एनएसपीसीएल पावर प्लांट में आत्महत्या से हड़कंप, 54 वर्षीय महिला मजदूर ने लगाई फांसी

दुर्ग। जिले के एनएसपीसीएल पुरैना पावर प्लांट से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां करीब 15 वर्षों से कार्यरत महिला मजदूर रामेश्वरी साहू (54 वर्ष) ने कार्य स्थल पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना शुक्रवार शाम की है। प्लांट के सुरक्षा गार्ड को जब यह पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।
नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) छावनी हरीश पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि डुंडेरा निवासी रामेश्वरी साहू, जो कि एनएसपीसीएल पावर प्लांट में काम कर रही थीं, ने आज शाम प्लांट के अंदर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामला विवेचना में है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। इस घटना से प्लांट में काम करने वाले अन्य मजदूरों में भी शोक और चिंता का माहौल है।