पूजा मंडल के सिर की तलाश में पुलिस खंगाल रही उत्तराखंड का मगरमच्छों वाला नाला

पूजा मंडल के सिर की तलाश में पुलिस खंगाल रही उत्तराखंड का मगरमच्छों वाला नाला

गुरुग्राम/उत्तराखंड। उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) की बंगाली कॉलोनी निवासी पूजा मंडल उर्फ झरना (32 वर्ष) की निर्दयता से गला काटकर की गई हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 30 जनवरी को गोरी खेड़ा गांव निवासी मुश्ताक की गिरफ्तारी के बाद हत्या में उसके पिता अली अहमद और भाई सद्दाम हुसैन के शामिल होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुश्ताक ने कबूल किया कि तीनों ने मिलकर इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर महिला का धड़ उत्तराखंड की नहर के पुल के नीचे से बरामद किया गया था। जबकि सिर को पास के बरसाती नाले में फेंका गया, जिसमें मगरमच्छ भी मौजूद हैं।

गुरुग्राम पुलिस की एक विशेष टीम उत्तराखंड के खटीमा स्थित इसी नाले में सिर की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन भारी बारिश और तेज बहाव की वजह से तलाशी अभियान में बाधाएं आ रही हैं। बरसात के मौसम में नाले में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे कभी-कभी तलाशी रोकनी भी पड़ रही है। मुख्य आरोपी मुश्ताक के पिता अली अहमद ने पुलिस को हत्या के स्थान की भी सटीक निशानदेही दी है, जो कि नाले से करीब 300 मीटर दूर सुनसान क्षेत्र में स्थित है। अली अहमद को फिलहाल पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे हत्या से जुड़ी और जानकारियां ली जा रही हैं।

पुलिस का मानना है कि पूजा मंडल और आरोपी के बीच सहमति संबंध थे, लेकिन बाद में किसी कारणवश यह खूनी मोड़ पर पहुंचा। अब सवाल यह है कि क्या महिला के सिर को मगरमच्छ खा गए? पुलिस इस संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है।फिलहाल पूरे घटनाक्रम की गहन जांच जारी है और गुरुग्राम पुलिस का दल उत्तराखंड में डेरा डाले हुए है।