10 लाख की मांग का ऑडियो वायरल, SDM कार्यालय का रीडर जांच के घेरे में

10 लाख की मांग का ऑडियो वायरल, SDM कार्यालय का रीडर जांच के घेरे में

बिलासपुर। सरपंच चुनाव से जुड़े एक गंभीर आरोप ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। भिलमी ग्राम पंचायत के सरपंच पद के पराजित प्रत्याशी वासुदेव बिजोरे का दावा है कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर नरेंद्र कुमार कौशिक ने उनसे पुनर्गणना में जीत पक्की कराने के नाम पर 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। इसी आरोप से जुड़ा एक ऑडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वासुदेव बिजोरे ने यह कहते हुए कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है कि चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने पुनर्गणना के लिए आवेदन लगाया था। तभी रीडर ने उनसे संपर्क किया और कथित रूप से जीत सुनिश्चित करने के बदले 10 लाख रुपये की मांग की। बिजोरे ने शिकायत के साथ वह ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें पैसों की मांग को साफ सुना जा सकता है।

ऑडियो सामने आने के बाद एसडीएम कार्यालय में खलबली मची है। कर्मचारी और स्थानीय लोग इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। पीड़ित ने कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच और आरोपी रीडर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला संवैधानिक प्रक्रिया, चुनाव पारदर्शिता और प्रशासनिक नैतिकता से सीधे जुड़ता है, इसलिए सभी की निगाहें अब जिला प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर हैं।