हाईटेक नकल का पर्दाफाश, स्पाई कैमरा और वॉकी-टॉकी से बहन ने कराई चीटिंग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। कैमरा, वॉकी-टॉकी और गूगल की मदद से सवालों के जवाब पहुंचाए जा रहे थे... लेकिन एक सजग ऑटो ड्राइवर की सतर्कता ने इस पूरे रैकेट का भांडाफोड़ कर दिया। उन्होंने अनुराधा को रोका और जांच की तो पता चला कि उसके पास लैपटॉप, टैब, माइक्रो ईयर डिवाइस, वायरलेस ट्रांसमीटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मौजूद थे। पूछताछ में अनुराधा ने यह कबूल किया कि वह एग्जाम सेंटर के भीतर बैठी अपनी बहन को प्रश्नों के उत्तर भेज रही थी। अगर आप भी चाहते हैं कि ऐसे मामलों पर सच्चाई सामने आए — तो इस वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

यह मामला है बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का, जहां रविवार को व्यापमं द्वारा PWD के असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। एग्जाम सेंटर था रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल। सुबह 10 बजे से शुरू हुई परीक्षा में कुल 113 पदों के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसी परीक्षा में शामिल हुई एक अभ्यर्थी अनुसूर्या, जिसने अंडरगार्मेंट्स में छुपाकर स्पाई कैमरा सेंटर के अंदर ले गई। बाहर बैठी उसकी बहन अनुराधा, कैमरे के जरिए प्रश्नों को देख रही थी और गूगल पर सर्च कर वॉकी-टॉकी से उत्तर बता रही थी। वह लगातार लैपटॉप चलाते हुए ईयरफोन में बात कर रही थी। ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना NSUI नेता विकास ठाकुर को दी। विकास ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अनुराधा को रंगे हाथों पकड़ लिया। NSUI नेताओं ने तुरंत पुलिस को बुलाया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।