तेज रफ्तार कर ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौत, दो गंभीर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। बीती रात तकरीबन 12 बजे एक कार ने कांवड़ियों को बुरी तरह से रौंद दिया। इससे 4 कांवड़ियों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार ने 6 कांवड़ियों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कार को पलटा, तो शव बुरी तरह से कुचल चुका था। मृतकों की पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, हरगोविंद और प्रह्लाद हादसे में बुरी तरह से घायल हैं, जिनका जनारोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।