चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी, दो महिलाओं की मौत, हमलावर ढेर
अमेरिका के केंटकी राज्य में एक चर्च में रविवार को हुई गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो पुरुष घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया। घटना की जांच जारी है।

केंटकी (अमेरिका), 14 जुलाई 2025। अमेरिका के केंटकी राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को लक्सिंगटन स्थित रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च में एक अज्ञात बंदूकधारी ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से पहले एक राज्य सैनिक को हवाई अड्डे के पास गोली मारकर घायल कर दिया और फिर एक वाहन लूटकर चर्च की ओर भाग गया। चर्च में पहुंचने के बाद उसने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाईं। लक्सिंगटन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इलाके को घेर लिया और संदिग्ध को वहीं पर ढेर कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर संभवतः चर्च में मौजूद कुछ लोगों को जानता था, लेकिन घटना के पीछे की असल वजह की जांच अभी जारी है। पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि हमलावर की पहचान और उसके मकसद की जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लक्सिंगटन पुलिस विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और जांच में सहयोग करें।