एंबुलेंस से 13 महिलाओं को ले जाते पुलिस ने पकड़ा, बागेश्वरधाम की गतिविधियों से जुड़ा मामला

एंबुलेंस से 13 महिलाओं को ले जाते पुलिस ने पकड़ा, बागेश्वरधाम की गतिविधियों से जुड़ा मामला

छतरपुर (मध्य प्रदेश)। एक सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। डायल-100 पर सोमवार देर रात सूचना मिली कि 13 महिलाओं को एक एंबुलेंस के जरिए उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बताए गए रास्ते पर एंबुलेंस का पीछा किया। कुछ देर बाद पुलिस ने एंबुलेंस को पठा चौकी के पास रोक लिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस सभी महिलाओं को लवकुशनगर थाने लेकर आई और पूछताछ की। जांच में सामने आया कि ये महिलाएं बागेश्वरधाम में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थीं। आरोप है कि महिलाएं धाम में चोरी, चैन स्नैचिंग और अन्य घटनाओं को अंजाम दे रही थीं। एंबुलेंस में मौजूद बागेश्वरधाम के एक सेवादार ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं को धाम से बाहर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं गईं। इसलिए हम इन्हें महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। सेवादार ने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ इन महिलाओं को धाम से हटाना था, इसलिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल बागेश्वरधाम ट्रस्ट या संस्था की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पूछताछ जारी है।