भिलाई के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से 9 मजदूर घायल


भिलाई। जुनवानी स्थित अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 9 मजदूर घायल हो गए हैं।

घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। छज्जे का स्ट्रक्चर अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में नीचे काम कर रहे मजदूर आ गए। पुलिस ने मौके को सील कर लिया है और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।

घायल मजदूरों के नाम:
जगत कुमार, सुगम कुर्रे, महेंद्र राजपूत, संतोष यादव, रविंद्र कुमार, लोकेश निषाद, वीर साहू, प्रदीप साहू और सुमित बांधे।
