फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी, 20 लाख मूल्य के 117 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी, 20 लाख मूल्य के 117 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना बस्तापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 117 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर-ट्रॉली के चेंबर में गांजा छुपाकर बिहार से उत्तर प्रदेश ले जा रहा था।

पुलिस को यह कार्रवाई विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर में हाईड्रॉलिक ट्रॉली लगाकर भारी मात्रा में गांजा ले जा रहा है। इस पर थाना बस्तापुर पुलिस टीम ने एमसीपी लगाकर संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका।

जांच में ट्रॉली के अंदर से 117.190 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार यादव (29 वर्ष) पिता लक्ष्मण यादव, निवासी बंशराज, थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(C) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।