दुर्ग पुलिस में तबादला आदेश जारी: कोतवाली और साइबर थाने के निरीक्षकों का बदला पदस्थापन

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक कारणों से दो निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक तत्काल प्रभाव से निरीक्षक तामेश्वर सिंह नेताम और निरीक्षक नवीन कुमार राजपूत का पदस्थापन बदला गया है।

जारी आदेश के अनुसार, तामेश्वर सिंह नेताम जो वर्तमान में थाना प्रभारी दुर्ग (कोतवाली) के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ किया गया है। वहीं साइबर थाना दुर्ग रेंज में पदस्थ निरीक्षक नवीन कुमार राजपूत को अब थाना प्रभारी दुर्ग (कोतवाली) का दायित्व सौंपा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि दोनों अधिकारी अपने नए पदस्थापना स्थल में तत्काल कार्यभार ग्रहण करें। इस आदेश की प्रति पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

