जमीन विवाद में पुलिस की मनमानी: कोर्ट की अनुमति बिना कब्जा दिलाने पर TI लाइन अटैच

बिलासपुर। जमीन विवाद के मामले में कोर्ट की अनुमति के बिना हस्तक्षेप करने पर बिलासपुर के सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया है। SSP रजनेश सिंह ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहा था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीआई निलेश पांडेय ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा। आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक पक्ष ने विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया।

इसके बाद दूसरे पक्ष ने SSP से शिकायत की कि टीआई ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और बिना कोर्ट के आदेश के एक पक्ष को संरक्षण देकर कब्जा दिलाया। शिकायत मिलने के बाद SSP रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। जांच में बिना अनुमति विवादित जमीन पर निर्माण की पुष्टि होने पर इंस्पेक्टर निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया गया। SSP ने स्पष्ट कहा है कि कोर्ट की अनुमति या कानूनी आदेश के बिना किसी भी अधिकारी को निजी विवाद में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।
