अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी गए 5 वाहन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी गए 5 वाहन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिला दुर्ग में लगातार बढ़ रहे संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जामुल पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक शातिर दो-पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी किए गए 5 वाहन बरामद किए हैं।

मामला 17 जून 2025 का है। हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी सोनू यादव ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी एक्टिवा घर के सामने से चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान 22 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तिरंगा चौक, छावनी के पास चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदेही को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रद्युम महाराणा, उम्र 27 वर्ष, निवासी न्यू खुर्सीपार बताया। आरोपी ने भिलाई, पलारी, डोंगरगढ़ और नागपुर जैसे क्षेत्रों से दो-पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। बरामद वाहनों को विधिवत जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को 22 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।