शराब दुकान के पास पकड़े गए 4 वाहन चोर

शराब दुकान के पास पकड़े गए 4 वाहन चोर

धमतरी। मगरलोड थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अंग्रेजी शराब दुकान के पास से 4 वाहन चोरों को पकड़ा है। 

जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस स्टॉफ गश्त के लिए ग्राम मेघा की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान मगरलोड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो अलग-अलग संदिग्ध स्कूटियों में चार युवक बैठे मिले। एक वाहन सफेद रंग की हीरो डेस्टिनी स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) तथा दूसरा काला-मेहरून रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 04 LN 6200) था। चारों व्यक्तियों को संदेह के आधार पर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार दोपहिया वाहनों को चोरी कर अपने पास रखना स्वीकार किया। 

गिरफ्तार आरोपी

(01) मेघराज उर्फ मेघू निषाद पिता गौकरण निषाद, उम्र 20 वर्ष निवासी: ग्राम ठेकला,थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

(02) पोखन निषाद पिता कुमार निषाद, उम्र 20 वर्ष निवासी: ग्राम मोहरेंगा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)

(03) लक्ष्मण उर्फ लक्की निर्मलकर पिता गोपीराम, उम्र 21 वर्ष निवासी: ग्राम आमाचानी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)

(04) पोषण ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 18 वर्ष निवासी: ग्राम मोहरेगा, चौकी करेली बड़ी, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)