दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छात्राओं को बांटी साइकिलें, कहा-अब बेटियां निडर होकर पहुंचेंगी स्कूल

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छात्राओं को बांटी साइकिलें, कहा-अब बेटियां निडर होकर पहुंचेंगी स्कूल

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुदा (खाड़ा) स्थित शासकीय हाई स्कूल रूदा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित की। साइकिल पाकर छात्राओं ने खुश होकर घंटी बजाकर विधायक का अभिवादन किया। विधायक ने छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और साइकिलें सौंपीं।  कार्यक्रम में 20 छात्राओं को साइकिलें दी गईं। छात्राओं ने बताया कि अब तक उन्हें रोजाना एक किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था, लेकिन अब साइकिल मिलने से सफर आसान और सुरक्षित हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधायक ललित चंद्राकर का आभार व्यक्त किया।  

विधायक चंद्राकर ने बताया कि यह योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल दी जाती है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी बालिका स्कूल आने-जाने में असुविधा के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।  उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे को आज हर जगह सार्थकता मिल रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। अब गरीब बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए 30,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।”  

चंद्राकर ने स्वच्छ भारत अभियान पर भी जोर देते हुए कहा कि “स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मन का निवास होता है, इसलिए अपने आसपास सफाई रखना सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने स्कूल परिसर को हरा-भरा रखें और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल होकर वृक्षारोपण करें।  दीपावली को लेकर विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और स्थानीय कारीगरों से सामान खरीदें, ताकि त्यौहार की खुशियाँ उन मेहनतकश हाथों तक भी पहुंचें जिन्होंने ये वस्तुएं बनाई हैं।  कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री पुराण देशमुख, सरपंच नंदकुमार साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, प्राचार्य जे.आर. साहू, प्रदीप देशमुख, उत्तम देशमुख, नरेन्द्र देशमुख, पुनाराम देशमुख, सहित शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।