थाना प्रभारी समेत 40 अज्ञात पर डकैती और तोड़फोड़ का मुकदमा, हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हीं के थाने में अपराध दर्ज

कानपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को चकेरी थानाप्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के खिलाफ उन्हीं के थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने पुलिस बल और साथियों के साथ उसकी जमीन पर कब्जा करवा दिया और विरोध करने पर परिवार के लोगों से मारपीट की।
लालबंगला के चंद्र नगर निवासी संगीता जायसवाल का कहना है कि उनकी विवादित जमीन का केस पहले से एफटीसी और हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसके बावजूद 29 मार्च को थानाप्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, तत्कालीन सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना, एक बिल्डर और एक अन्य शख्स के साथ करीब 40 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने दीवार और मेनगेट तोड़कर अवैध कब्जा कराया।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में चोटें दर्ज नहीं की गईं और उल्टा परिवार पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि डेढ़ करोड़ का माल, 6 लाख के जेवर और अन्य सामान भी गायब कर दिया गया। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया। डीजीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने पुष्टि की है कि थानाप्रभारी, तत्कालीन चौकी प्रभारी, बिल्डर और धर्मेंद्र यादव समेत 40 अज्ञात लोगों पर डकैती, मारपीट, जबरन घर में घुसना और आर्थिक क्षति पहुंचाने समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।