दुर्ग में गांजा बेचते युवक गिरफ्तार, 1.700 KG गांजा ₹85 हजार का जब्त

दुर्ग। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹85,000 बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली दुर्ग एवं ACCU पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवपारा, चंडी मंदिर के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की गई।

गांजा बेचते पकड़ा गया आरोपी
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को गांजा बिक्री करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित ठाकुर बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 01 कि.700 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इस मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 56/2026 दर्ज कर धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
दुर्ग पुलिस का सख्त संदेश
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। ऐसे मामलों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कठोर वैधानिक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: सुमित ठाकुर उम्र: 26 वर्ष निवासी: शिवपारा, चंडी मंदिर के पीछे, दुर्ग
