जी राम जी योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे गांव-तेखन सिन्हा 

जी राम जी योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे गांव-तेखन सिन्हा 

दुर्ग। दुर्ग जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोरई एवं दमोदा में जन जोहार चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तेखन सिन्हा ने कहा कि “विकसित भारत G RAM G योजना के माध्यम से गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।

तेखन सिन्हा ने योजना की बारीकियों को सरल भाषा में ग्रामीणजनों के समक्ष रखते हुए बताया कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि गाँव के समग्र विकास, सम्मानजनक आजीविका और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत आधार है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम एवं भ्रामक प्रचार को तथ्यों के साथ स्पष्ट किया। चौपाल में बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूर भाई-बहन उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर मिलने पर सभी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।  तेखन सिन्हा ने कहा कि जहाँ मनरेगा में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 125 दिनों तक रोजगार सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पलायन पर रोक लगेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत G RAM G योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण होने के बाद मात्र 7 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया गया है, जिससे मजदूरों और किसानों को समय पर मेहनत का पूरा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  कुलेश्वरी देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग ने अपने संबोधन में स्थानीय ग्राम पंचायतों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकसित भारत G RAM G योजना ग्रामीणों को साथ लेकर गाँव के विकास का एक प्रभावी और दूरगामी माध्यम सिद्ध होने जा रही है।

जन चौपाल को राजू यादव सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष और  गायत्री पुरुषोत्तम साहू सरपंच ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में विकसित भारत जी राम जी योजना को गाँव के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास एवं आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन प्रदेशभर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जन चौपाल अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन, ईश्वर देवांगन, दीपक सिन्हा, पुरुषोत्तम साहू, दानेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।