शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र, वार्षिकोत्सव समारोह में बोले विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमड़ा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन का मार्ग है। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास का मूलमंत्र शिक्षा है चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार, कृषि या कोई अन्य क्षेत्र, प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विधायक ने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने तथा अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष टेखन सिन्हा, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला मंत्री गिरिश साहू, जिला पंचायत सभापति सुश्री प्रिया साहू, सरपंच मोतिम निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मड़हाई, एसएमडीसी अध्यक्ष रामादिन पारकर, जनपद सदस्य नन्दू साहू, महामंत्री चेतन साहू, विधायक प्रतिनिधि चमन यादव, पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष लालजी गुप्ता सहित रायपुर स्टील के प्रबंधक पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
