भिलाई इस्पात संयंत्र: ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर यूनियन का विरोध, प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के ठेका श्रमिक और नियमित कर्मचारी लगातार गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के पदाधिकारियों ने आज संयंत्र के सीजीएम (सेफ्टी एवं फायर सर्विस) देवदत्त सतपति से मुलाकात की और तत्काल समाधान की मांग रखी। यूनियन ने साफ कहा कि यदि समस्याओं का निवारण नहीं किया गया, तो वे श्रमिक हितों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।
यूनियन ने जिन प्रमुख समस्याओं को उठाया उनमें शामिल हैं:
-
मेडिकल जांच में अवैध वसूली: ठेका श्रमिकों को पहले अनफिट घोषित किया जाता है और फिर फिट करने के लिए जबरन पैसे वसूले जाते हैं।
-
प्रतिबंधित समय पर भारी वाहन आवागमन: सुरक्षा नियमों के बावजूद संयंत्र परिसर में भारी वाहनों की आवाजाही जारी है, जिससे कर्मचारियों की जान को खतरा है।
-
अनसेफ पाइप रेलिंग: मेन गेट निकासी गैलरी में असुरक्षित पाइप रेलिंग लगी हैं जिन्हें तुरंत हटाने की मांग की गई।
-
बोरिया गेट टाइमिंग: नाइट शिफ्ट कर्मचारियों को रात 9:30 बजे से पहले प्रवेश की अनुमति नहीं मिलती, जिससे वे बारिश और खराब मौसम में परेशान होते हैं। यूनियन ने प्रवेश समय 8:30 से शुरू करने की मांग की है। इसी तरह जनरल शिफ्ट में गेट का समय 6:30 से बढ़ाकर 7:30 बजे तक करने की भी मांग की गई।
मुलाकात के दौरान यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मौजूद था। इसमें शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, शेख महमूद, अमित बर्मन, विमल पांडे, प्रदीप सिंह, मनोज डडसेना, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह और रेंजी नायर शामिल थै।