सब्जी मंडी के पास नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ आरोपी पकड़ा गया

दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत दुर्ग पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना मोहन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अल्प्राजोलम (Alprazolam) की 195 टैबलेट और बिक्री की नकदी 500 रुपये जब्त की गई है। जब्त नशीली टेबलेट की अनुमानित कीमत करीब 78 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना मोहन नगर को मुखबिर से सूचना मिली कि सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति नशीली गोलियां बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितेश यादव (उम्र 20 वर्ष), निवासी शांति नगर, दुर्ग बताया। पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से अल्प्राजोलम के कुल 13 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें कुल 195 टैबलेट थीं। इसके अलावा बिक्री की रकम 500 रुपये भी जब्त की गई।
इस मामले में थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 101/26 के तहत धारा 8, 22, 27(a) NDPS एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है।
