भोर तक तेज डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने पीकअप वाहन सहित डीजे सामग्री की जब्त

भोर तक तेज डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने पीकअप वाहन सहित डीजे सामग्री की जब्त

बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास तेज आवाज में डीजे बजाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। शंकरगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए डीजे सामग्री सहित पीकअप वाहन जब्त कर मामला न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 23 जनवरी 2026 की है। भोर लगभग 4 से 5 बजे के बीच अनावेदकों द्वारा पीकअप वाहन क्रमांक यूपी 67 सीटी 1734 में डीजे साउंड, ऑडियो टोन मशीन, मिक्सर, डिस्को लाइट और जनरेटर लोड कर तेज ध्वनि में संगीत पूरी रात बजाया जा रहा था। तेज आवाज के कारण आसपास के निवासियों को भारी असुविधा हो रही थी। सूचना मिलने पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे संचालन के संबंध में सक्षम अधिकारी से जारी अनुमति पत्र प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया। अनावेदकों द्वारा कोई वैध अनुमति पत्र या अनज्ञा आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया। लिखित रूप से यह भी स्वीकार किया गया कि उनके पास डीजे संचालन की कोई अनुमति नहीं है।

पुलिस द्वारा मौके पर कोलाहल पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर पीकअप वाहन सहित 10 डीजे साउंड, 3 ऑडियो टोन मशीन, 1 मिक्सर, 8 डिस्को लाइट और 1 जनरेटर जब्त किया गया। जब्त सामग्री के संबंध में इस्तगाशा तैयार कर मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।