नेताजी की 129वीं जयंती पर भिलाई में निकली भव्य प्रभात फेरी, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर




भिलाई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर भिलाई बंगाली समाज द्वारा शुक्रवार को भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में समाज के लोगों सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। प्रभात फेरी के माध्यम से भिलाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया।

23 जनवरी को भिलाई बंगाली समाज बीबीएस के तत्वावधान में प्रभात फेरी की शुरुआत बीएसपी आदर्श स्कूल, सेक्टर-7 से की गई। प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भ्रमण पर निकली और इसका समापन नेहरू कल्चरल हाउस, सेक्टर-1 में हुआ। समापन स्थल पर मिलन संघ सेक्टर-1 के पदाधिकारियों द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया गया। प्रभात फेरी के दौरान भारत माता की जय और नेताजी अमर रहे जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

रैली के साथ चल रही ट्रक ट्रॉली में देबाशीष विश्वास, मीता राय, भास्मोती बोस, शुभोमिता सेन, पूजा भट्टाचार्य और सीमा दे द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देशभक्ति से जुड़े गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसे लोगों ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान समाज के संरक्षक मानव सेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन राष्ट्रप्रेम, साहस और बलिदान की प्रेरणा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डीके दत्ता, सुबिर रॉय, सुबिर भट्टाचाय, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, शुभाशीष डे सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
