युवती की गला रेंतकर हत्या, मोरभंज डेम के पास जंगल किनारे मिला शव

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती की गला रेंतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान पिंकी सोलंकी (26 वर्ष) निवासी ग्राम गांधीनगर, अंबिकापुर के रूप में हुई है। युवती का शव मोरभंज डेम के पास जंगल किनारे मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, पिंकी 29 जनवरी की दोपहर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी तलाश करते रहे, वहीं 30 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने मोरभंज डेम के पास जंगल के किनारे शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SDOP अभिषेक पैकरा, जयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुंतल एक्का सहित पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतका के गले पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान पाए गए हैं। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि पिंकी ने पहले पति को छोड़कर करीब 7 साल की बेटी के साथ पटना पंडोपारा निवासी हेमंत कुमार उर्फ गोलू से लव मैरिज की थी। दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे, लेकिन लंबे समय से आपसी विवाद और झगड़ों के कारण रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। बताया गया कि पिंकी अपनी बेटी को लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगी थी।

मृतका की छोटी बहन रिंकी पाटिल ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी को पिंकी अपनी बेटी को रिंकी के पास छोड़कर बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार में चिंता बढ़ गई। अगले दिन मोरभंज डेम के पास शव मिलने की सूचना पर परिवार मौके पर पहुंचा और शव की पहचान पिंकी के रूप में की गई। परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि पिंकी और उसके पति हेमंत के बीच लगातार विवाद होते रहते थे। इसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और फिलहाल हत्या के कारण व आरोपी की पहचान प्राथमिक जांच का हिस्सा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि पिंकी की बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
