बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, दर्शकों ने तालियों से किया उत्साहवर्धन

भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा एसएनजी विद्या भवन, सेक्टर-4 में आयोजित नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी प्रतियोगिता के छठवें दिन बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में करीब 250 बच्चों ने भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, तबला वादन और गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। मंच पर बच्चों की लय, भाव और तालमेल देखकर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि इस दिन विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों में ओडिशी (सब जूनियर ग्रुप) में शिव्या की-बोर्ड (सब जूनियर ग्रुप) में अद्या बघेल जूनियर वर्ग में रिया राय, मिनाल वर्मा, आरोहन त्रिपाठी मोहिनीअट्टम (सब जूनियर वर्ग) में आहाना लोध भरतनाट्यम (सीनियर वर्ग) में लवान्या भुटे और भरतनाट्यम (सब जूनियर वर्ग) में विनमई थारेवाल प्रथम स्थान पर रहीं। डॉ. रॉय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने का अवसर देती हैं और उन्हें भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ती हैं।