भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मुकाबलों में गिनी जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने शानदार साझेदारी कर मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की दमदार पारी खेली। दोनों की पारियों ने भारत को रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने में मदद की यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल पीछा है।

इस जीत के साथ भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया। अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। टीम का आत्मविश्वास ऊंचाई पर है और पूरे देश की निगाहें अब उस ऐतिहासिक फाइनल पर टिकी हैं।