नशीली इंजेक्शन का काला कारोबार, महिला गिरफ्तार

नशीली इंजेक्शन का काला कारोबार, महिला गिरफ्तार

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने नशे के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके घर से नशीली इंजेक्शन पेंटाजोसिन के छह नग और बिक्री की रकम जब्त की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोगीडीपा पुलिया के पास रहने वाली रुकसार सारथी नामक महिला अपने घर में नशीली इंजेक्शन रखकर बेच रही है। मौके पर इंजेक्शन खरीदने आने-जाने वाले युवकों की हलचल भी देखी गई थी। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। तलाशी में घर से छह नशीले इंजेक्शन और करीब 600 रुपये नकद जब्त किए गए। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि उसे ये इंजेक्शन इंदिरा नगर, रायगढ़ का एक व्यक्ति सौ रुपये प्रति नग की दर पर घर पहुंचाकर देता है, जिसे वह दो सौ रुपये में बेचती है।

पुलिस ने आरोपी रुकसार सारथी (24 वर्ष), निवासी जोगीडीपा, रायगढ़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक मनोज पटनायक, रोशन एक्का और महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही।