तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही: 5 की मौत, 2 गंभीर

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद सात लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ।

उसी वक्त इलाके में पुलिस चेकिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि कार चालक पुलिस से बचने की कोशिश में तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा। सबसे पहले उसने एक डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारी, फिर कुछ दूरी पर मां-बेटे और दो दोस्तों को कुचल दिया। इतना होने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी। आगे जाकर कार डिवाइडर से टकराई, तीन बार पलटी और एक घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी।

दो लोग कार के नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार सीधी कर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में था और पुलिस पकड़ से बचने के लिए गाड़ी बेकाबू होकर चला रहा था। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
