भिलाई में दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड, देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री बरामद


भिलाई। चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला पुलिस ने शुक्रवार को जुनवानी क्षेत्र स्थित दो स्पा सेंटर्स में देह व्यापार के संदेह पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने LE Wellness Spa and Salon और Larenzo Spa में एक साथ रेड की।

उप पुलिस अधीक्षक IUCAW दुर्ग के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम और स्मृति नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों जगहों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं और ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
दोनों स्पा संचालकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के खिलाफ PITA एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की गई है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इन स्पा सेंटर्स का नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
