दुर्ग के इंदिरा मार्केट में ड्राई फ्रूट्स की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी घटना टली, देखें VIDEO

दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में बीती रात करीब 11:20 बजे नवमीत ड्राई फ्रूट्स नामक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकान से धुआं और लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की। आग ज्यादा न फैले इसके लिए फायरकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुसकर एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। आसपास की अन्य दुकानों तक आग फैलने से रोक लिया गया।

आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभियान में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दलप्रभारी महेंद्र चंदेल और फायरकर्मी मुख्तार अली, धर्मेंद्र साहू, राजेश साहू की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समय पर पहुंचकर और टीमवर्क के जरिए उन्होंने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। फायर ब्रिगेड की तत्परता और कर्मियों की सूझबूझ से बाजार में किसी भी तरह की जनहानि या अन्य नुकसान नहीं हुआ।

