भीषण आग से 400 से ज्यादा झुग्गियां खाक, एक की मौत, बच्चा घायल

नई दिल्ली। राजधानी में देर रात बड़ा हादसा हुआ। रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग में 400 से 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा झुलसकर घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, रात करीब 10 बजकर 56 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 15 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई एलपीजी सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे आग और भड़क गई।

दमकलकर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए रखी है।
चश्मदीदों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपने सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। कई परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी राहत शिविर की व्यवस्था करने की बात कही है।
