दुर्ग में सनसनी: बिजली ऑफिस के सामने मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका

दुर्ग। मोहलई क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब बिजली ऑफिस के ठीक सामने एक अज्ञात युवक की लाश मिली। त्योहारों के बीच हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या की आशंका लग रही है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।
मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।