ट्रक और स्लीपर कोच बस में भीषण टक्कर, 9 लोग जिंदा जले, कई घायल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक से टक्कर के बाद निजी स्लीपर कोच बस में आग लग गई, जिसमें जलकर नौ लोगों की मौत हो गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

यह हादसा हिरियूर तालुक के गोरलाथु क्रॉस के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही स्लीपर बस को उस समय सामने से टक्कर लगी, जब हिरियूर से बेंगलुरु की ओर जा रहा एक ट्रक डिवाइडर पार करके बस की लेन में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जल गई।

शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। आग की वजह से कई यात्री बस के अंदर फंस गए और बचाव दल को राहत कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैफिक मूवमेंट को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

