डांट से आग बबूला हुआ नौकर, मालकिन और उसके नाबालिग बेटे का गला काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डांट से आग बबूला हुआ नौकर, मालकिन और उसके नाबालिग बेटे का गला काटकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक नौकर ने मालकिन 42 वर्षीय मालिकन और उसके 14 वर्षीय नाबालिग बेटे का गला काटकर हत्या कर दी। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। पति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच के अनुसार, घरेलू सहायक ने खुलासा किया है कि रुचिका ने उसे डांटा था, और इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात 9.43 बजे रुचिका के पति कुलदीप (44 साल) ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनकी पत्नी और बेटा उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर रूचिका और उसके बेटे की लाश मिली। पुलिस के अनुसार रूचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी। वहीं, उनका बेटा कृष कक्षा 10वीं का छात्र था। अमर कॉलोनी निवासी आरोपी मुकेश (24 साल)  गारमेंट की दुकान पर ड्राइवर/शॉप-हेल्पर का काम करता है।