दुर्ग के इस नाले में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

दुर्ग के इस नाले में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

दुर्ग. शहर के पोलसायपारा इलाके में सोमवार सुबह नाले में युवक का शव मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। सफाई कर्मियों ने काम के दौरान लाश देखी और तुरंत पुलिस को खबर दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

युवक की पहचान संजय यादव के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में शक है कि उसकी हत्या की गई और इसके बाद शव को नाले में फेंका गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर आसपास की पूरी जगह की जांच कराई है।

यह इलाका सुबह से ही भीड़भाड़ से घिरा रहा। लोग घटनास्थल पर जुटते रहे और तरह तरह की बातें चलती रहीं। पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ होगी।