30% मुनाफे का झांसा देकर ठगी, आरोपी लक्ष्मेश्वर ठाकुर नई दिल्ली से गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शातिर वारंटी लक्ष्मेश्वर ठाकुर को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रायगढ़ की अदालत में 10 परिवाद दर्ज थे, जिनमें 1 जमानतीय और 9 गैर-जमानतीय वारंट जारी थे।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने वारंटी की तलाश शुरू की थी। तकनीकी मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम 22 अगस्त को दिल्ली रवाना हुई। 25 अगस्त की देर रात मयूर विहार थाना पुलिस की मदद से छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 27 अगस्त को वारंटी को रायगढ़ लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि लक्ष्मेश्वर ठाकुर ने एक इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर रायगढ़ के व्यवसायियों को 30 प्रतिशत त्रैमासिक लाभ देने का झांसा दिया और लाखों की ठगी की थी। इस मामले में उसके खिलाफ धारा 406 और 420 भादवि के तहत केस दर्ज है। वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल और साइबर सेल आरक्षक धनंजय कश्यप की अहम भूमिका रही।