ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता में उभरी नई प्रतिभाएं, ऑल छत्तीसगढ़ ओपन संगीत प्रतियोगिता का समापन

ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता में उभरी नई प्रतिभाएं, ऑल छत्तीसगढ़ ओपन संगीत प्रतियोगिता का समापन

भिलाई। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 जनवरी को भिलाई में किया गया। रविवार को फाइनल राउंड के बाद विजेताओं की घोषणा की गई।  

बीएसपी आदर्श मीडिल स्कूल सेक्टर-7 भिलाई में दो दिवसीय ऑल छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संगीत प्रतियोगिता में शामिल होने सैकड़ों लोगों ने अपना पंजीयन करवाया था। बच्चों द्वारा रबीन्द्र संगीत, आधुनिक, भक्ति गीत, लोक गीत, नजरूल गीत आदि की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया था।

इसमें ग्रुप ए में कक्षा दूसरी से 5 वीं, ग्रुप बी में कक्षा 6 वीं से 8 वीं, ग्रुप सी में कक्षा 9वीं से कक्षा 11 वीं और ग्रुप डी में कक्षा 12 वीं व अन्य लोग शामिल होकर अपनी प्रस्तुति दी। रविवार को फाइनल राउंड के बाद विजेताओं प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। विजेता प्रतिभागियों का सम्मान 23 जनवरी ओपर एयर थियेटर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।