बढ़ते मरीजों के बीच चीन में खून के लिए हाहाकार
बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना विकराल रूप ले चुका है। लगातार बढ़ रहे कोविड मरीजों के बीच देश के कई इलाकों में खून की किल्लत हो गई है। ऐसे में लोगों से रक्तदान की अपील की गई है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार देश के कई क्षेत्र रक्त की कमी का सामना कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी और लंबे समय तक ठंड के कारण बढ़े मरीजों को खून की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शेडोंग प्रांत के एक ब्लड सेंटर के मुताबिक बीते कई दिनों से ब्लड ग्रुप 'ए' और 'ओ' का स्टॉक बेहद निम्न स्तर पर चला गया है। बताया जाता है कि खून की कमी ने चीन के कुछ हिस्सों में गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों का जीवन खतरे में डाल दिया है। खून की मांग पूरी करने के लिए ग्वांगडोंग प्रांत को ही रोज 1,200 रक्तदाताओं की आवश्यकता पड़ रही है। वहीं, ग्वांग्झू ब्लड सेंटर ने कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के साथ-साथ ठंडे मौसम के कारण खून की मांग बढ़ गई है, लेकिन आपूर्ति निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। हेनान प्रांत के शांगचिउ क्षेत्र में लोगों से रक्तदान का आह्वान किया गया। सिचुआन प्रांत के मियांयांग और शांग्सी प्रांत में भी रक्तदान का आह्वान किया गया। खून की अत्यधिक कमी के कारण मरीजों व अस्पतालों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड रोगियों की बढ़ोतरी के साथ ही संकट बढ़ता जा रहा है। खून की कमी सवर्कालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है।