परियोजना अधिकारी बनकर आवास दिलाने के नाम पर ठगी
थम्ब स्कैनर मशीन में अंगुठा लगवाकर ग्रामीणों के खाते से निकाला रुपए
बालोद। फर्जी परियोजना अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा थम्ब स्कैनर मशीन में अंगुठा लगवाकर ग्रामीणों के खाते से रुपए पार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ सिवना पिता स्व० सुकालू राम सिवना उम्र 62 वर्ष ग्राम टोलापारा कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराये कि ढालेन्द्र कुमार साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पीपरछेड़ी थाना व जिला बालोद ने ग्राम कुसुमकसा ग्राम अरमुरकसा में आकर अपने आप को जिला पंचायत बालोद कार्यालय का परियोजना अधिकारी बताकर आवास हितग्राही योजना के तहत आवास हेतु सूची तैयार करने की बात कर थम्ब स्कैनर मशीन मे अंगुठा लगवाकर प्रार्थी व ग्रामीणों के खाता से रूपये को अवैध रूप से निकाल कर धोखाधड़ी करने की है। शिकायत पर धारा 170, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ली गई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी ढालेन्द्र कुमार साहू पिता पुरूषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन पीपरछेड़ी थाना व जिला बालोद का पता तलाश कर पुछताछ में मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया। सकंलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमॉड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, उप निरीक्षक डीएस साहू, सउनि नन्द किशोर सिन्हा, आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, मनोज साहू, प्रेम शंकर भुआर्य का विशेष भूमिका रहा।