दुर्ग में 40 पुडिय़ा ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, नगदी व ब्राउन शुगर समेत करीब 45 हजार जब्त
पहले भी पकड़ाई थी ब्राउन शुगन बेचते
दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक महिला को 40 नग पुडिय़ा 5.16 ग्राम एवं नगदी 30 हजार रुपए कुल किमती 44,800 रुपए के गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। महिला पर कोतवाली पुलिस ने पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में कार्रवाई कर चुकी है। आरोपी के खिलाफ धारा धारा 21 (बी), 27 (ए) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 5 अक्टूबर को चंडी मंदिर के पीछे मठपारा दुर्ग में रेशमा खान पति अनवर खान उम्र 39 साल निवासी वार्ड 03 चंडी मंदिर के पीछे मठपारा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपीया के कब्जे से 40 नग पुडिय़ा कोरे कागज में लपटे हुये कुल 5.16 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर किमती 14,800 रूपये एवं नगदी 30,000 रूपये कुल जुमला 44,800 रूपये जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि किरेन्द्र सिंह, म. प्र. आरक्षक चंपा यादव, आरक्षक आलउद्दीन शेख, लव पाण्डेय, सतीश वानखेडे एवं म. आरक्षक गीतेश्वरी पांडे का विशेष योगदान रहा।