जुआ खेलते पार्षद सहित 22 लोगों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पकड़ा, 3.50 लाख कैश जब्त
बिलासपुर। कोरी डेम किनारे जुआरियों की महफिल में पुलिस ने छापा मार दौड़ा-दौड़ाकर 22 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों में सकरी पार्षद अमित भारते, तखतपुर जनपद सदस्य शिवेंद्र कौशिक समेत बिलासपुर के दर्जनभर से अधिक रसूखदार भी पकड़े गए। इनके पास से नगदी 3 लाख 49 हजार रुपये नगद, सात कार, 33 नग मोबाइल भी जब्त किया गया। यह कार्रवाई कोटा पुलिस ने की है, पुलिस ने सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि कोरी डेम के किनारे कई जुआरी एकत्रित हुए हैं, जहां पर लाखों का जुआ चल रहा है। इस पर एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय व कोटा पुलिस को मौके पर भेजा गया।
मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां जुआरियों के चार फड़ लगे हुए थे। पुलिस को देख जुआरी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान पुलिस के हाथ 22 जुआरी लगे, जिसमें पार्षद व जनपद सदस्य भी शामिल रहे। पुलिस ने फड़ से नगदी रकम 3,49,215 रुपये बरामद किए, साथ ही जुआरियों से 7 कार और 22 मोबाइल जब्त किए गए हैं।