आतंकी हमले में घायल सब इंस्पेक्टर हारे जिंदगी की जंग, बनने वाले थे पिता
क्रिकेट खेलने के दौरान आतंकियों ने किया था हमला
श्रीनगर। ईदगाह इलाके में 39 दिन पहले क्रिकेट खेलते हुए आतंकी हमले में घायल हुए इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज मौत से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
29 अक्तूबर, रविवार के दिन पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद श्रीनगर शहर के ईदगाह के खेल मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। खेल के बीच आतंकियों ने उन्हें करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक तीन गोलियां दागीं। हमले को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर मैदान में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल पुलिस अधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां से आगामी उपचार के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है। इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी की मौत के बाद उनके घर सांत्वना देने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। पति की मौत से उनकी पत्नी पूरी तरह से टूट चुकी हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। गमगीन पत्नी ने कहा, मेरा बच्चा पैदा होने से पहले ही अनाथ हो गया। गौरतलब हो कि 34 साल के इंस्पेक्टर मसरूर पिता बनने वाले थे।