भिलाई के कल्याण कॉलेज में उपद्रव मामला: मुख्य आरोपी युवा नेता नितेश गुप्ता गिरफ्तार

भिलाई के कल्याण कॉलेज में उपद्रव मामला: मुख्य आरोपी युवा नेता नितेश गुप्ता गिरफ्तार

भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 में तोड़फोड़ और शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने के मामले में दुर्ग पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू है, जिसे घटना का मुख्य षड्यंत्रकर्ता माना जा रहा है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह घटना 9 दिसंबर 2025 की है, जब कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा फॉर्म परीक्षण का काम चल रहा था। इस दौरान कॉलेज के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा और अन्य युवक कथित रूप से कॉलेज में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने गाली गलौज की, प्राचार्य कक्ष की टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेज फाड़े, उन पर स्याही डाली और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने प्राचार्य को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की और नेम प्लेट पर भी स्याही फेंकी। इस पूरे घटनाक्रम से स्टाफ में भय का माहौल बन गया था। शिकायत के आधार पर थाना भिलाई नगर में बीएनएस की धारा 191(2), 221, 296 और 324(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

इस मामले में इससे पहले आकाश कनौजिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विवेचना के दौरान नितेश गुप्ता का नाम मुख्य भूमिका में सामने आया, जो पहले कॉलेज में मानसेवी शिक्षक के रूप में भी कार्य कर चुका है।